ग्राम-पंचायत बगवाड़ा सिहोर जिला मुख्यालय से 70 किमी व नसरुल्लागंज जनपद से 15 किमी दूर पश्चिम दिशा में में बसा हुआ है| ग्राम-पंचायत में कुल 14 वार्ड है| ग्राम-पंचायत बरनाघर और इटावा पडोसी ग्राम-पंचायते है| गॉंव में नल-जल योजना संचालित होने के साथ-साथ 07 हैण्डपम्प और 10 कपिलधारा कूप खुदवाये गयें हैं
जिनकी मदद से ग्रामवासियों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाया जा रहा है| गॉंव के किसानों द्वारा मुख्य रुप से गेहू, चना, प्याज, लहसुन, सोयाबीन, तुअर, मक्के की खेती की जाती है जिनकी सिंचाई के लिये गॉंव में 38 कूप, 52 ट्यूबवेल, 01 स्टॉपडेम और 17 तालाबों की व्यवस्था है| 15 किमी दूर नसरुल्लागंज की मंडी में किसान अपनी फसल बेचता है|
ग्रामवासियों कों सरकारी योजनाओं मनरेगा, लाडली लक्ष्मी, परिवार सहायता, इंदिरा गांधी विकलांग, विधवा पेंशन, आवासीय योजना, मुख्यमंत्री आवास, अपना घर और पंच-परमेश्वर जैसी योजनाओं से लगातार लाभ मिल रहा है| ग्राम के लगभग 800 कृषक किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा रहे हैं| गॉंव में 02 आंगनबाडी केन्द्र, 03 शिक्षण संस्थान खोले गये है, इसके अलावा ग्राम में शाला भवन, पंचायत भवन और आंगनबाड़ी भवन का निर्माण करवाया गया है| संचार, स्वास्थ्य, परिवहन, सडक जैसी तमाम सुविधायें गॉंव में उपलब्ध है|
गॉंव के लगभग 10 से 15 लोग शासकीय संस्थानों में अपनी सेवायें दे रहे है| लखन पंवार गॉंव की प्राथमिक शाला में शिक्षक हैं और अभिषेक पंवार श्यामपुर नवोदय विद्यालय से पढा़ई कर रहें हैं| सभी ग्रामवासियों द्वारा आपस में मिलकर गॉंव में हनुमान मंदिर, राम मंदिर और शिव मंदिर का निर्माण करवाया गया हैं| गॉंव पूरी तरह विकसित ग्राम की श्रेणी में प्रवेश हेतु उत्सुक हैं|
ग्राम-पंचायत बगवाड़ा की वेबसाइट www.bagavada.panchayat.net पर ग्राम की सारी जानकारी हिन्दी भाषा में उपलब्ध है|
-ऋषि श्रीवास्तव
|